बोलेरो पीकआप की ठोकर से बाईक सवार जोड़ा घायल। जेएनकेटी में चल रहा है इलाज।

Dr.I C Bhagat
0

 

बोलेरो पीकआप की ठोकर सएइ घायल युवक अमर 
बोलेरो पीकआप की ठोकर से घायल अनिता कुमारी 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर से मधेपुरा बाईक से जा रहे जोड़े को एक सड़क निर्माण कंपनी की तेज रफ्तार से आ रही पीकअप बोलेरो की ठोकर से गंभीर  रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है।  इस बाबत घायल बाईक सवार पुरैनी प्रखंड के मकदम वार्ड नंबर 9 निवासी अमर कुमार ने बताया की अपनी दोस्त खगड़िया जिला के बेलदौर निवासी आरती कुमारी के साथ सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर जा रहे थे। झिटकिया पोखर के पास युनिवर्सिटी जाने वाली सड़क के पास सड़क निर्माण कंपनी का एक बोलेरो पीकआप की ठोकर से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों और ने उठाकर आनन-फानन जेएनकेटी मेडिकल कालेज ले गया।  जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वही युवक अमर बुरी तरह घायल हैं। जबकि युवती को खबर लिखते समय तक होश नही आया है। घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner