कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा शहर के गुलजारबाग मुहल्ला में लगभग 10 दिन पूर्व लकड़ी व्यवसायी बिमल साह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसकी हत्या रुपए के लेनदेन को लेकर साथ काम करने वाले मजदूर ने ही की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व गुलजार बाग मोहल्ला निवासी 58 वर्षिय बिमल साह की हत्या उनके झोपड़ी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर देने की बात प्रकाश में आई थी। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी, एफएसएल की वैज्ञानिक टीम एवं स्वान दस्ता की टीम ने निरीक्षण किया था। शव का पोस्टमार्टम विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर में करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया था। इस संबंध में मृतक के बेटे अंकित कुमार के आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। 21 जुलाई को कांड में संलिप्त आरोपी सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के प्रियनगर वार्ड नंबर 1 निवासी भूषण पासवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह विमल साह के पास लकड़ी काटने का काम करता था।बिमल साह के पास इनका मजदूरी का रुपए बांकी रहने के कारण दोनों में विवाद हुआ था। उसी विवाद के कारण हत्या करने की बात स्वीकार की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
إرسال تعليق