घैलाढ के कमलपुर में पीट पीट कर महिला की अधमरा किया। इलाज के दौरान मौत। पति गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0
पीट पीट कर अधमरा करने के मामले में पति गिरफ्तार 


कोशीतक/ घैलाढ मधेपुरा 


मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के वार्ड नंबर 5 में एक विवाहिता को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।अनुसार कमलपुर वार्ड नंबर 5 निवासी बीरोही शर्मा के पुत्र शंकर शर्मा ने 4 वर्ष पूर्व दिल्ली की लड़की सुमन को भगा कर प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से कमलपुर में ही रह रहा था। मृतक महिला का पति बाहर कमाने के लिए चला गया था। मृतक महिला का चिकनोटवा गांव के एक लड़का से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें एक माह पूर्व अवैध संबंध बनाते हुए परिजनों द्वारा पकड़ा गया। जिसकी सूचना मृतक के पति को दिया गया। सूचना पाते ही दो रोज पूर्व मृतक का पति शंकर शर्मा बाहर से घर पहुंचे। घर पहुंचते ही सारी बात की जानकारी लेते हुए पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान पत्नी बेहोश हो गई जिसे इलाज के लिए पीएचसी घैलाढ लाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।  जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। इस बाबत उसका पति शंकर शर्मा ने दो बेंत मारने की बात स्वीकार की। लेकिन बताया कि पहले स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। घटना के बारे में घैलाढ़ थाना को सूचना दी गई। सूचना पाते ही  थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद मेडिकल कॉलेज पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक के पति शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner