कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
न्यास समिति के पार्किंग संवेदक मुन्ना कुमार ने सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह डीएम विजय प्रकाश मीणा को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के द्वारा प्रकाशित आम सूचना के अनुसार साईकिल स्टैण्ड एवं अन्य वाहनों पड़ाव पार्किंग एवं वाहन पूजा न्यौछावर का बन्दोंवस्ती 2022-25 यानी 1 जून 2022 से 31 मई 2025 तक के लिए 71 लाख 62 हजार 100 रूपये एवं वाहन पूजा न्यौछावर 42 लाख 4 हजार 500 रूपये यानि कुल 1 करोड़ 13 लाख 66 हजार 600 रूपये में दिया गया। पार्किंग का मुख्य लक्ष्य बाबा नगरी में सावन भादो और महाशिवरात्रि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए बन्दोंवस्ती लिया जाता है। लेकिन जिस सावन, भादव माह में पार्किंग से 2 पैसा आने की उम्मीद थी। उसे भी जिला प्रशासन के द्वारा वाहनों के सिंहेश्वर में प्रवेश करने पर रोक लगाने से बंद हो गया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया की श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार के दिन वाहन पार्क करने हेतु मवेशी हाट को चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा चौक से नारियल विकास बोर्ड के बीच सभी वाहनों को सोमवार के दिन आवागम पर रोक लगा दिया गया है। जिसे पार्किंग स्थल पर वाहनों का आना बंद हो गया है। जिससे संवेदक को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। जिसकी भरपाई पुरे साल में भी नही हो सकती है। उन्हों मांग किया है कि दुर्गा चौक एवं नारियल विकास बोर्ड की ओर से छोटी वाहनों को पार्किंग स्थल तक आने दिया जाय। ताकि आर्थिक क्षति से राहत मिल सके। साथ अगर बाजार प्रवेश में दिक्कत हो तो और भी कई रास्ते हैं जो वाहन को पार्किंग तक ला सके। और श्रद्धालुओं की काफी दुर तक पैदल चलने की मरमरिंग भी खत्म हो सकती है।
पार्किंग तक आने एक रोड मैप भी सौंपा।
संवेदक मुन्ना कुमार ने बिना बाजार प्रवेश किए एक रोड मैप भी सौंपा। जिसमें मधेपुरा की ओर से आने वाले वाहन को गुलहसन चौक नहर से गौरीपुर होते कन्या मध्य विद्यालय के आगे से महावीर चौक और महावीर चौक से लालपुर रोड में आगे जाकर सर्कस वाला सड़क होते मवेशीहाट में पुहुचा जा सकता है। वही पिपरा मार्ग से आने वाले बुढ़ावे से रामपट्टी हो मवेशीहाट पहुंच सकते हैं। वही गमहरिया वाले के लिए दुर्गा चौक पर ही पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है।