स्थानीय संस्थाओं ने निभायी अहम भूमिका

 

श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे श्रृंगी ऋषि के सदस्य 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


सावन और भादव में देवाधिदेव महादेव की पूजा- अर्चना के लिये जहां मंदिर परिसर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते है। वही उन लाखों श्रद्धालुओं के लिये सिंहेश्वर के दर्जनों युवा निस्वार्थ भाव से लगातार अपनी सेवा देते हैं। जिस वजह से श्रद्धालुओं को बाबा सिंहेश्वर नाथ के यहा परेशानी नही होती है। इस कार्य में कई  समाजिक संस्था आगे बढकर अपना योगदान देती है। जिसमें सबसे पहला नाम श्रंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन, युवा संघ के युवा लगातार इस प्रकार से श्रद्धालुओं की सेवा करती आ रहे है। वही लायंस क्लब मधेपुरा ने भी अपना सहयोग दिया।इस संस्था के रहने के वजह से प्रशासन को भी काफी राहत का  अनुभव होता है। वहीं इस वर्ष श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा मंदिर परिसर में भव्य स्टॉल लगाया गया है। जहां इस संस्था ने स्टॉल लगाकर आने  वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गर्म पानी, शर्बत, ग्लूकोज पानी, नींबू पानी, दर्द निवारक स्प्रे, ठंडा पानी, ठंडा तेल से सेवा में जुटे रहे। वही युवा संघ के युवाओं ने भीड़ में फंसे घायल बम और श्रद्धालुओं को श्रंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के शिविर  तक लाने में काफी मददगार साबित हुआ।श्रद्धालुओं को उठाकर शिविर तक ले जाते संघ के युवक 

 जहां श्रृंगी ऋषि के सदस्य उसकी मालिश और दर्द नाशक दवा से सेवा करते रहें। जिसमें निखिल कुमार भास्कर, सागर यादव, मनीष आनंद, इंद्रदेव स्वर्णकार, गौरव झा, सुधीर मंडल, दिनेश शर्मा, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, अक्षय कुमार, अभिषेक सोनी, मिलन कुमारी, खुशी कुमारी, रूचि कुमारी, शिवानी अग्रवाल, राहुल कुमार, संतोष मल्लिक, आनंद सिंह, सत्यम सिंह, गौतम यादव, विश्वजीत कुमार, छोटू, अजीत यादव, गणेश गुप्ता, सुजीत झा, सूरज कुमार, चंदन सूर्या, सूरत सिंह तोमर, डी सोनू सरकार, बिट्टू चौरसिया, गोविंद रॉय, अशोक कुमार, विष्णु कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, अमित यादव, रामकुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, सोनू ठाकुर, उज्जवल कुमार, अंकित सिंह आदि मौजूद थे। श्रृंगीऋषि के शिविर में डाक बमों की सेवा में जुटे सदस्य लायंस क्लब के वरिष्ठ लांयस मंदिर में सेवा देते 

वही युवा संघ के मनीष रंजन, सुमित कुमार, शुभम कुमार, रवि राज, अक्षत श्रीवास्तव, सुनील कुमार, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, मणि कुमार, मोहन कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, भानु कुमार, साकेत कुमार, विकाश भारती, रविशंकर कुमार, सावन गोस्वामी, गोविंद कुमार, बादल भगत, रंजीत कुमार, शशि कुमार, नीरज कुमार, मनीष साह, कुमार कार्तिकेय, लेखराज, लायंस  क्लब के अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, लायन दिलीप खण्डेलवाल, लायन डा. हिमांशु, लायन डा. संजय कुमार, लायन आनन्द कुमार, लायन राजीव सर्राफ सहित कई सदस्य सेवा में लगातार लगे रहे।

Post a Comment

और नया पुराने