दुसरी सोमवारी कि विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और एक समीक्षा बैठक की।

Dr.I C Bhagat
0


नियंत्रण कक्ष में समीक्षात्मक बैठक करते डीएम 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


दुसरी सोमवारी को लेकर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर पहुचकर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान शिवगंगा पर पहुंचकर शिवगंगा का जायजा लेते समय शिवगंगा में एक और बांस का बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया। हालांकि पानी कम रहने के कारण इस बात की जरूरत महसूस नही की गई थी। लेकिन पानी के नीचे के दलदल से होने वाले किसी अनहोनी को बचाने के लिए निर्देश दिया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बाद लाइन बढ़ाने की जरूरत पर बगल के पंडाल में ही रस्सी से घेर कर श्रृद्धालुओं को नियंत्रित करने का निर्देश दिया। ताकि श्रद्धालुओं को ठंडी छांव मिल सके। शिवगंगा पोखर पर लगे फुल दुकान को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया, जिससे शिवगंगा पोखर पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो। तथा पंखा और कुलर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।शिवगंगा का निरीक्षण करते डीएम और जिला प्रशासन की टीम 

आईएलएफएस को आरओ की जिम्मेदारी।

डीएम श्री मीणा ने मंदिर परिसर स्थित आरओ के नही चलने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। और आईएलएफएस के अधिकारी को आरओ को ठीक कराके पानी की व्यवस्था को हर  हाल में दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। हालांकि किसी भी गड़बड़ी को दुर करने के लिए पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। 

नल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश 

मंदिर में बाबा सिंहेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के बाद अन्य मंदिरों के जलाभिषेक के लिए नल को महिला और पुरुष बेरिकेडिंग में बढ़ाने का निर्देश दिया। ताकि श्रद्धालुओं को अन्य मंदिरों  में चढ़ाने के लिए प्रयाप्त जल की व्यवस्था हो सके। 

नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ हुई समिक्षा बैठक।

नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक में यातायात की व्यवस्था की शिकायत को लेकर डीएम श्री मीणा गंभीर दिखे और यातायात की व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एसडीओ संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती के उपर छोड़ दिया। वही नारियल विकास बोर्ड के पास पिछले सोमवार को 5-6 बाईक के चोरी की घटना पर संज्ञान लेते हुए। वहा पुलिसकर्मी बढ़ाने और छोटी वाहन का नया रुट चार्ट बनाने और वहा से पार्किंग का बोर्ड हटाने का निर्देश दिया। मंदिर परिसर में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की  बात  कही । और मंदिर परिसर में 32 कुंडा दान लगाया गया है। उसकी भौतिक स्थिति देख कर सही जगह पर लगाने का निर्देश दिया। मंदिर रोड में फिर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार पर कारवाई का भी निर्देश दिए। मंदिर परिसर में भोजन करने की व्यवस्था को सख्ती से बंद करने का निर्णय लिया। मंदिर परिसर में शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था पर विषेश ध्यान देने का निर्देश दिया।पंडाल का निरीक्षण और आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीएम मंदिर परिसर के विधि व्यवस्था का जायजा लेते डीएम 

माईकिंग की समुचित व्यवस्था रहे।

सम्पूर्ण मंदिर परिसर, शिवगंगा पोखर, मंदिर प्रांगण एवं नारियल विकास बोर्ड के समीप पुलिस कंट्रोल रूम में प्रचार-प्रसार हेतु माइक की व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता शिशिर कुमार, एसडीसी सह न्यास प्रबंधक संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, ईओ राजकुमार कुशवाहा, ईई एलईओ मो. नसीम अख्तर, जेई पीएचईडी राजकिशोर कुमार न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, बबलू ऋषिदेव, अस्मिता सिंह, संजीव ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थें।




 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner