पोस्ट आफिस में रूपया छिनने, मारपीट मामले में गिरफ्तार अभियुक्त
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी में पोस्ट ऑफिस का रुपया छिनने और मारपीट कर जख्मी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि गत दिनों बेहरारी वार्ड नंबर 1 निवासी बिनोद कुमार विमल ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था। कि वह अपने दरवाजे पर पोस्ट ऑफिस में पेपर का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मेरे पड़ोसी विक्रम कुमार, राजू कुमार सहित अन्य पोस्ट ऑफिस में घुस कर बिना कुछ कहे गाली गलौज और मारपीट करने लगा। सभी के हाथ में लोहे का रड, चाकु, देशी कट्टा से लैस था। इसके बाद पोस्ट ऑफिस से बाहर खींच कर मारपीट किया और पोस्ट ऑफिस के अंदर लूटपाट करते हुए पेपर को फाड़ दिया। थानाध्यक्ष श्री राम ने यह भी बताया कि कांड के अनुसंधान अधिकारी एसआई केडी यादव ने बेहरारी वार्ड नंबर 1 निवासी विक्रम यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।