मधेपुरा के प्रभारी मंत्री ने मधेपुरा के विकास में कई करोड़ के चेक, योजना का उद्घाटन सहित भवनों का उद्घाटन किया।

Dr.I C Bhagat
0


5 नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का चाभी सेविका को सौंपते मंत्री गण 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा जिला के प्रभारी मंत्री-सह- मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा-सह- सदस्य बिहार विधानसभा आलमनगर विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नारायण यादव, सदस्य बिहार विधानसभा, निरंजन कुमार मेहता, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र की उपस्थिति तथा जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर, मधेपुरा में नवनिर्मित महिला सशक्तिकरण भवन महिला एवं बाल विकास निगम बिहार का उद्घाटन किया गया। वन स्टाप सेन्टर की केन्द्र प्रशासक कुमारी शालिनी द्वारा निगम के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस भवन में पालनाघर तथा जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन कार्यालय संचालित किया जाना है। 
दिव्यांगों को ट्राई साइकिल के साथ झंडी दिखाकर रवाना करते मंत्री गण

इस क्रम में आज डीआरडीए परिसर में दिव्यांग लाभुकों के बीच सम्बल योजनान्तर्गत सहायक उपकरण यथा ट्राईसाईकिल- 06 उपलब्ध कराते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मौलवी के छात्रा जूही प्रवीण को 15 हजार मात्र एवं फौकनिया के वाजिस प्रवीण छात्रा को 10 हजार का चेक प्रदान किया गया। तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजनान्तर्गत साजदा खातून को 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। मंत्री जी द्वारा दोनों छात्राओं एवं परित्यक्ता महिला को निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।  मंत्री द्वारा हत्या से पीड़ित 3 को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के नियम 15 भाग 7 न्यायालय द्वारा चार्जशीट होने के बाद एक-एक आश्रित कुल 3 आदमी को परिचारी विशिष्ट पत्र प्रदान किया गया। विकास मित्र के असामयिक मृत्यु होने के फलस्वरूप उसकी विधवा पत्नी सोनिया देवी को 13 लाख का चेक प्रदान किया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर के प्रक्रम पर कुल 3 आश्रितों पूजा देवी, रीना देवी एवं शत्रुध्न पासवान को मुआवजा राशि क्रमशः 50 हजार, 25 हजार एवं 25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। मंत्री द्वारा कृषि विभाग के स्टाल से 2 कृषकों के बीच अनुदानित दर पर कृषि यंत्र का वितरण ललन मेहता-पावर वीडर, लक्षमण गुप्ता- फ्लावर मील तथा 5 कृषकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण  किया गया। आईसीडीएस के स्टाल लगाया गया में पोषण तथा मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई गई। स्टाल में गर्भवती महिला की गोदभराई तथा छोटी बच्ची का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही किशोरियों के बीच स्वच्छता कीट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 05 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का उद्घाटन करते हुए संबंधित केन्द्र की सेविका को माननीय मंत्री द्वारा चाभी हस्तगत कराया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नव निर्मित आवास में गृह प्रवेश हेतु 5 लाभुकों को चाभी प्रदान किया गया तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 5 लाभुकों को प्रति लाभुक को 12000 रुपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। जीविका दीदियों को माननीय के द्वारा चेक प्रदान करते 

आज प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायतों में नव निर्मित 10 अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई एवं मनरेगा के द्वारा निर्मित 06 आंगनवाड़ी केन्द्र का उद्घाटन, मनरेगा द्वारा निर्मित होने वाले 07 खेल मैदानों का शिलान्यास, 4 मनरेगा पार्क का शिलान्यास, 1 जीविका भवन का शिलान्यास, 04 बाढ़ आश्रय स्थल षष्ठम से मरम्मती का उद्घाटन, 2 महादलित सामुदायिक भवन का उद्घाटन एवं दो भू समाधान केंद्र का शिलान्यास किया गया।

मंत्री ने 4 करोड़ 46 लाख के 24 निर्माण कार्यों का उद्घाटन 12 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। 

प्रभारी मंत्री श्री कुमार, उपाध्यक्ष विधान सभा नरेन्द्र नारायण यादव, बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता की उपस्थिति में  जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री की बैठक का आयोजन किया गया एवं  विभिन्न विभागों यथा- ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, पंचायत राज, नगर विकास, बिजली, पीएचईडी आदि के लक्ष्य, अद्यतन स्थिति, उपलब्धि तथा आगामी 1 वर्ष के लिए चिन्हित महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर परिचर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सामंजस्य एवं समन्वय के साथ कार्य करने का अपील किया गया। 

सतत जीविकोपार्जन में 485 दीदियों को 1 करोड़ 80 लाख ग्राम संगठन को 7 करोड़ 13 लाख का चेक दिया।

इस क्रम में आज मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग बिहार, पटना से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत कुल 485 दीदियों को एक करोड़ 80 लाख 31 हजार का चेक दिया गया। जिसमें ली LIF निवेश  SIF निवेश LEAF निवेश शामिल है। इन राशियों से सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आएगी। सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत 151 ग्राम संगठन को 7 करोड़ 12 लाख 95 हजार का चेक माननीय द्वारा दिया गया जिससे इस ग्राम संगठनों से जुड़े स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अपने जीविकोपार्जन गतिविधियों में लाभ मिलेगा।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण उद्यम के अंतर्गत एक करोड़ 68 लाख माननीय के द्वारा प्रदान किया गया जिसमें जीविका के उद्यमी दीदियों को अपने जीविकोपार्जन में सहयोग मिलेगा।  जीविका स्वयं सहायता समूह के 59 दीदियों को निजी ऋण स्वरूप सात लाख रुपए का चेक माननीय के द्वारा दिया गया।मौके पर एसपी संदीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा कविता साहा, मुख्य पार्षद नगर पंचायत सिंहेश्वर पूनम देवी, मुख्य पार्षद नगर परिषद उदाकिशुनगंज अनुसूया देवी,  मुख्य पार्षद नगर पंचायत मुरलीगंज सर्जना सिद्धि, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा संतोष कुमार एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थें।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner