ट्रेक्टर और टोटो की ठोकर में टोटो चालक घायल
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चौक के समीप बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रेक्टर और टोटो की आपस में टक्कर में 5 लोग घायल हो गया है। इस घटना में टोटो चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जानकारी अनुसार मधेपुरा से जीतपुर की और जा रहे एक टोटो के सामने अचानक एक बाइक आ गया। बाइक को बचाने के चक्कर में टोटो ट्रेक्टर के टेलर से जा टकराई । इस घटना में टोटो चालक हरेराम मेहता बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी टोटो चालक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि जख्मी टोटो चालक खतरे से बाहर है।