कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा पुलिस ने जघन्य कांडों में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी आलोक कुमार और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी 2024 को मधेपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चंद्रिका पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों ने गढ़िया भेलवा निवासी भुपेन्द यादव के बेटे मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक मनीष कुमार के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मठाही निवासी आलोक कुमार सहित 10 नामजद अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था।
हत्या के बाद से ही चल रहा था फरार
घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम में एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों को शामिल किया गया था। गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। उक्त कांड के अभियुक्त फरार चल रहे थे। जो कि पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। एसपी श्री सिंह ने बताया कि आलोक कुमार पर जिला स्तर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी आलोक कुमार को उसके सहयोगी मो. जाहिद के साथ मठाही से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। आलोक कुमार पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। इनके और भी आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें