डीएम ने जिलास्तरीय पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक की। दिए कई निर्देश।

Dr.I C Bhagat
0


झल्लू बाबू सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियो की समिक्षा बैठक 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा

 

जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार मधेपुरा में डीएम  विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न विभाग यथा राजस्व, नगर विकास, ग्रामीण कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पर्यटन, उद्योग, खेल, जीविका, समाज कल्याण आदि से संबंधित आगामी वर्ष के लक्ष्य, तथा उनकी प्राथमिकताओं एवं कार्य योजना पर परिचर्चा किया गया। डीएम श्री मीणा द्वारा सभी विभागों के कार्यालय प्रधानों को पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं के अतिरिक्त मधेपुरा जिला के विकास के लिए विशिष्ट प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को क्रियान्वयन हेतु समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में डीपीओ आईसीडीएस रश्मि भारती को रेंट पर संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चिन्हित करने तथा उनके संचालन के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सिविल सर्जन मिथलेश ठाकुर को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं सुचारू  क्रियान्वयन हेतु चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, आवश्यक दवाइयां का भंडारण एवं  उपलब्धता तथा सभी पीएचसी सीएचसी के भौतिक निरीक्षण एवं टेलीमेडिसिन के क्रियान्वयन से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को पंचायतों में अवस्थित खेल मैदानों से संबंधित जानकारी तथा प्रत्येक प्रखंड से प्रतिभावान खिलाड़ियों की सूची संग्रहित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा तान्या कुमारी तथा उदाकिशुनगंज को नगर क्षेत्र के विकास हेतु नाला, पथ निर्माण, नल जल क्रियान्वयन, वेंडिंग जोन, कचरा निष्पादन, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सौंदर्यकरण एवं साफ सफाई हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल यादव को महादलित टोलों में संवाद आयोजित करने तथा योजनाओं को सुदृढ़ क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीएम जीविका नील कमल कुमार को जीविका से संबंधित कार्य योजना तैयार कर जीविका दीदियों हेतु महिला संवाद आयोजित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज को पथ हेतु छूटे हुए बसावटों की सूची तैयार कर विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारणों को चिन्हित करने तथा उनका समाधान करने का निर्देश दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner