डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया।

Dr.I C Bhagat
0

 शक्ति केंद्र पर डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते कार्यकर्ता।


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


भारतीय जनता पार्टी सिंहेश्वर द्वारा जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को भाजपा के  कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलेभर के सभी बूथों पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। साथ  ही संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शिवांश विवाह भवन में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष संतोष मल्लिक ने कहा कि 23 जून से 6 जुलाई तक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा प्रत्येक बूथ पर हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक पेड़ अपने मां के नाम लगाएंगे। मौके पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक श्री सुभाष चौहान ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए कश्मीर में स्वयं को बलिदान कर दिया। जिनके उद्देश्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पूर्ण किया है।डा. श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि देते भाजपा कार्यकर्ता

संगोष्ठी में अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष विनोद सरदार  ने कहा कि भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नीति और सिद्धांत पर कार्य करते हुए देश की भौगोलिक स्थिति को मजबूत तथा सीमाओं को सुदृढ़ किया है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष हीरा कुमार, पमपोल यादव, शक्ति केंद्र प्रमुख पंकज झा, शिव शंकर चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राजकुमार राजू, भीम कुमार, मिथुन कुमार, धनेश्वर राम, रोशन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner