कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा
नदी और तालाब में डूबने से होने वाले मृत्यु के रोकथाम हेतु जन जागरूकता सप्ताह 24 से 30 जून तक आलमनगर प्रखंड के रतवारा एवं खापुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एडीएम मधेपुरा मुकेश कुमार ने कहा है कि अगर ग्रामीण जागरूक हो जाए तो बाढ़ से होने वाले नुकसान कम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 जून से 30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में बाढ़ से होने वाले मृत्यु के रोकथाम को लेकर विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज आलमनगर से हुई है। जन जागरूकता सप्ताह मनाने का यह मतलब है कि बाढ़ के समय पानी में डूबने से होने वाले जान माल की छाती कम से कम हो इसके लिए आपको भी सजग होना पड़ेगा और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना होगा। वही इस दौरान एसडीओ एसजेड हसन ने बताया कि जानकारी ही बाढ़ से बचाव है। बाढ़ आपदा पूर्व की गई तैयारी एवं आपदा से बचाव की जानकारी से हम आपदा के प्रभाव को कम कर सकते हैं। वही इस दौरान आपदा मित्र के द्वारा मॉक ड्रिल कर लोगों को पानी में डूबने के समय बचाने का तरीका एवं पानी से निकलने के बाद किस तरह से शरीर से पानी निकालना चाहिए लोगों को समझाया मौके पर सीओ दिव्या कुमारी, बीडीओ निशांत कुमार सहित कई पदाधिकारी ने भी लोगों को बाढ़ से बचाव एवं बरतने वाली सावधानी को लेकर जागरूक किया।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट