कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव रविवार की शाम एक स्पेशल सैलून से पूर्णिया से मधेपुरा के मुरलीगंज स्टेशन पहुंचे। मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर उन्होंने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि आज उन्होंने यहा की सारी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया है। जहां-जहां कमियां पाई गई है, उसे ठीक करने की कोशिश की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्वयंसेवी संस्था हेल्पलाइन और रेल संघर्ष समिति की ओर से डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें पत्र में मुरलीगंज स्टेशन के प्लेटफार्म का ऊंचीकरण, स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा, शौचालय, प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल, यात्री सेड, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था, तथा जनहित, कोसी, जानकी एवं जनसेवा एक्सप्रेस में साफ-सफाई की व्यवस्था करने, मुरलीगंज स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करवाने सहित अन्य कई मांग शामिल थे। डीआरएम ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि बरसात समाप्त होने के बाद यात्री सेड एवं प्लेटफार्म ऊंचीकरण करने की दिशा में पहल की जाएगी। इसके अलावा स्टेशन पर अन्य व्यवस्थाओं को भी ठीक किया जाएगा।