घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज
कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 02 में एक घर में घुसकर जबरन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत पीड़िता रंजना देवी ने थाने में दिए अपने लिखित आवेदन में रंजीत कुमार राणा और चंदा देवी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपनी मां के साथ खाना बना रही थी कि इस बीच दोनों आरोपी लाठी डंडा से मार पीट करने लगे । थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है आगे करवाई की जा रही है ।