ससुराल जा रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

Dr.I C Bhagat
0

 

घटनास्थल पर से लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते  घैलाढ पुलिस 


कोशीतक / घैलाढ मधेपुरा


परमानंदपुर थाना क्षेत्र के मेहता टोला आम के बगीचा के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। परमानंदपुर थाना क्षेत्र के मेहता टोला के आम गाछी के समीप में दिनदहाड़े अपराधियों ने सौर बाजार थाना क्षेत्र के समदा वार्ड नंबर 13 निवासी स्वर्गीय पुरन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र बालानंद पासवान अपने घर से लगभग 11 बजे अपने ससुराल श्रीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 बाली गांव जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर चार गोली मार दी। जिसमें दो गोली सीने व दो गोली सिर में लगी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। गोली मारने के बाद अपराधियों घटनास्थल से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे। लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। और गोली लगे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक बालानंद पासवान ससुराल से उनकी पत्नी समतोलिया देवी और बच्चे को घर ले जाने के लिए आ रहा था। परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छानबीन शुरू कर दिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस बाबत एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया की अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner