नीट और नेट परीक्षा में धांधली को लेकर एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन किया।

Dr.I C Bhagat
0

नीट और नेट परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदर्शन करते एनएसयूआई 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


नीट और नेट परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के खिलाफ शनिवार की शाम एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू मेन गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में कई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। भाजपा सरकार छात्रों के अधिकार और उनके भविष्य की रक्षा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो जाते है। लेकिन सरकार का ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई नहीं करने के कारण शिक्षा माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नीट परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई। लेकिन, सरकार इस मामले पर चुप है। सरकार की चुप्पी सरकार के मंशा और नीयत पर सवाल खड़ा कर रहा है। नीट के बाद तुरंत का नेट प्रश्न पत्र लीक होना साफ साबित कर रहा है कि मोदी सरकार के हाथ में छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। आज पूरे देश में छात्र सड़क पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। लेकिन, सरकार माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाय छात्रों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी करवा रही है।

 संसद का घेराव करेगा एनएसयूआई

उन्होंने कहा कि एनएसयूआई देशभर में नीट और नेट अभ्यर्थियों के न्याय के लिय सड़क पर संघर्ष कर रहा है। 24 जून को एनएसयूआई दिल्ली में संसद का घेराव करेगा। जिसमें लाखों की संख्या में देश भर से छात्र-छात्रा शामिल होने जा रहे हैं। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और जिला सचिव सोनू कुमार ने कहा कि छात्र बहुत मेहनत से पढ़ाई करते हैं। गरीब और कमजोर तबके के लोग अपने खून-पसीने के कमाई से पाई-पाई जोड़कर अपने बच्चों को पढ़ाते है। लेकिन, सरकार की संवेदन हीनता छात्रों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner