खाना का पैसा मांगने पर गोली चलाने वाला अपराधी गिरफ्तार
कोशीतक/ गम्हारिया मधेपुरा
गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावे पुल स्थित विनोद पौदार के ढाबा पर रात्री में तीन अपराधियों ने खाना खाने के बाद रुपया का लेन देन में पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त जगहों से एक अपराधियों को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बीते रात को बिनोद पौदार के ढाबा पर तीन अपराधियों ने खाकर जाने लगा तो ढाबा संचालक ने रुपया की मांग किया तो अपराधियों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सुचना मिलते ही उक्त जगहों पर पहुंचा तो दो अपराधी भागने में सफल रहा जबकि एक आपराधिक को एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ थाना लाया गया। जहां गिरफ्तार आपराधिक से पुछताछ किया तो सुपौल जिला के बसहा विशनपुर निवासी प्रवीण यादव का पुत्र गोलु कुमार बताया।जबकि उन दोनों अपराधी को भी पहचान कर लिया गया। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।