कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के जजहट सबैला पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विक्की कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने लिखित आवेदन में उन्होंने लिखा है कि जजहट सबैला पंचायत वार्ड नंबर 4 की सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का निरक्षण किया गया। तो आम लोगों को मिलने वाले खाद्यान्न गेहूं और चावल का स्टॉक शून्य पाया गया। जबकि पोश मशीन के अनुसार विक्रेता के यहां चावल 276.11 क्विंटल जबकि गेहूं 111.43 क्विंटल होना चाहिए। लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं था और स्टॉक स्थल पर गेहूं और चावल शून्य किलो पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है। कालाबाजारी व जांच के लिए पोश मशीन, आइरिस और चार्जर भी उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके आरोप में विक्रेता गजाला प्रवीण पर मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।