राजद नेता को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल।
कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा जिला के बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की रात मुरलीगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया नहर के समीप एक राजद नेता को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायल राजद नेता की पहचान मुरलीगंज के डुमरिया कोल्हायपट्टी निवासी गजेंद्र यादव के पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है। वह युवा राजद के जिला सचिव हैं। घायल युवक का इलाज मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। प्रदीप यादव युवा राजद के जिला सचिव हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात मुरलीगंज बाजार से दवा लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में डुमरिया नहर के समीप सामने से आ रहे काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और हथियार लहराते हुए भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे और घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गोली घायल के दाहिने हाथ में लगते हुए पेट को छूते हुए निकल गई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल से मामले की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है। मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा मुरलीगंज से घर जाने के दौरान प्रदीप यादव को गोली मारी गई है। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर युवा राजद के प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार और राजद नेता राजीव राजा ने कहा कि मधेपुरा अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। प्रतिदिन गोलीबारी की घटना हो रही है। राजद नेता ने कहा कि सोमवार को एसपी से मिलकर इस घटना की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।