केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर सचिव पद से हटाया गया।

 

शिक्षा विभाग से हटाए गए अपर मुख्य सचिव केके पाठक 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार राज्य सरकार में तबादले का दौरा शुरू हो गया। राज्य सरकार ने गुरुवार को 10 वरीय आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिसमें केके पाठक को सरकार ने शिक्षा विभाग से तबादला कर दिया गया  है। इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया। उनका बीपार्ड के डीजी का अतिरिक्त प्रभार पहले की तरह बना रहेगा। केके पाठक शिक्षा विभाग में अपने फसलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहे हैं। और चौतरफा विरोध भी झेलते रहे हैं । वही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग का काम देखते रहेंगे। उसके बाद कैबिनेट विभाग का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। राजस्व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह का तबादला करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग के सचिव संसाधन लोकेश कुमार को अगले आदेश तक पुर्ण वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल अब ग्रामीण विकास विभाग के सचिव होंगे। पाल बियाडा के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। राजकुमार फिर से भोजपुरी के डीएम बनाए गए। चुनाव के दौरान उनका भोजपुरी के डीएम से हटकर समाज कल्याण विभाग के निदेशक बनाया गया था। भोजपुरी के डीएम महेंद्र कुमार को बिजली कंपनी एसबीपीडीसीएल का एमडी बनाया गया

Post a Comment

أحدث أقدم