मधेपुरा के 19 केंद्रों पर होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा।

Dr.I C Bhagat
0


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां के लिए हुई बैठक 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा के झल्लू बाबू सभागार में बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में विधि-व्यवस्था संधारण एवं सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक  बैठक कर आवश्यक निदेश दिया गया। ब्रिंफिंग में अपर समाहर्ता ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 25 जून 2024 को एक पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले में 19 परीक्षा केन्द्र 1. किरण पब्लिक स्कूल 2. मधेपुरा कॉलेज 3. पीवी वर्ल्ड स्कूल 4. टीपी कॉलेज 5. होली क्रॉस गर्ल्स स्कूल 6. इंटर कॉलेज 7. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल 8. माया विद्या निकेतन 9. पार्वती साइंस कॉलेज 10. रघुनाथ प्रसाद मंडल कॉलेज 11. एसएनपीएम + 2 स्कूल 12. वूमेन्स इंटर कॉलेज 13. केवी वूमेन्स कॉलेज 14. वेदव्यास कॉलेज 15. एस केएन डिग्री कॉलेज 16. बीएनएमभी कॉलेज 17. अनुग्रह + 2 स्कूल 18. सीएम साइंस कॉलेज 19. होली क्रॉस स्कूल में बनाया गया है। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया है। उनका दायित्व होगा कि वे परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न करायेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों के एवं इसके आस-पास विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ब्रीफिंग करते एडीएम 

ब्रिफिंग में निदेश दिया गया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पूर्व केन्द्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षार्थी की भौतिक रूप से जांच कराते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, उपकरण डिजिटल, डायरी पामटाप पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व (पूर्वाहन 10:30 बजे के बाद) किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय मधेपुरा अवस्थित जिला नियंत्रण कक्ष संचालित किया जा रहा है। जिसका दूरभाष नंबर 06476 - 222220 है।  सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु उपलब्ध निर्देशिका द्वारा दिये गये सभी अनुदेशों का अनुपालन करेंगे। ब्रिफिंग में निदेश दिया कि उड़नदस्ता दंडाधिकारी जिले के अंदर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner