कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर पुलिस ने मुख्य बाजार में पुल के पास से एक युवक को नौ बोतल अवैध सिरप के साथ गिरफ्तार किया। इस बाबत एसआई रामदयाल सिंह ने थाना में दिए आवेदन में कहा कि मुख्य बाजार में गस्ती करने के दौरान डायल 112 के एसआई गौरीशंकर सिंह के द्वारा सूचना मिली कि मुख्य बाजार स्थित नव निर्मित पुल के पास दो युवक अवैध रूप से अवैध सिरप का बिक्री कर रहा है। सूचना सत्यापन के लिए जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचा तो दो युवक पुलिस वाहन को देख तेजी से भागने लगा। जिसमें से एक को युवक शांतिवन गली वार्ड नंबर 8 निवासी करण कुमार को नौ बोतल अवैध सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक युवक भागने में कामयाब रहा। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।