कोशीतक/शंकरपुर मधेपुरा
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के दिशा निर्देश पर टॉप 10/20 अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। बुधवार को शंकरपुर थानाध्यक्ष रोशन कुमार को गुप्त सूचना मिला की टॉप टेन की सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी गुमेश सरदार उर्फ उमेश सरदार के 25 वर्षीय पुत्र बलवंत सरदार उर्फ अमित कुमार कलहुआ से निशिहरपुर जाने वाली कच्ची नहर पर रुका हुआ है। पुलिस ने तत्काल नहर पर घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने के बाद नाम पता सत्यापन के उपरांत जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने गुरुवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया की बरियाही निवासी बलवंत सरदार उर्फ अमित कुमार टॉप टेन के सूची में शामिल था इनका गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रहा था। लेकिन ये अपराधी हर बार पुलिस के नजर से बच जाता था। बुधवार को इन्हे कलहुआ से निशिहरपुर जाने वाले नहर पर से गिरफ्तार किया गया है। इनके ऊपर अररिया जिला के भरगामा में दो, फारबिसगंज में एक, सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में चार और शंकरपुर थाना में तीन अपराधिक मामला दर्ज है। इनके गिरफ्तारी से अपराधिक घटनाओं पर विराम लगेगा। वही थाना कांड संख्या 184/23 के नामजद अभियुक्त मोरा बघला निवासी मिथिलेश कुमार पिछले छह महीना से कांड में फरार चल रहे थे। पुलिस के द्वारा मिथलेश के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा था लेकिन ये पुलिस के पकड़ से दूर था बुधवार को बघला मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर दोनो को जेल भेज दिया गया है।