मध निषेध कानून के तहत भेजा न्यायिक हिरासत में

Dr.I C Bhagat
0

 14 बोतल कफ सिरफ के साथ कथित तस्कर धराया।


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो के दौरान मंगलवार की देर शाम पुलिस ने हाथी गेट के समीप काले रंग के पॉलीथिन को लहरा कर ले जा रहे एक युवक को पुलिस बल ने पकड़ लिया। जांच के दौरान पॉलीथिन में 14 पीस 100 एमएल का विसकाफ डीएक्स बरामद किया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम मो. केशर राजा बताया जो जजहट सबैला पंचायत के झिटकिया का रहने वाला है। हालांकि पकड़े गए सिरफ में कोडीन की मात्रा को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया की विसकाफ डीएक्स सिरफ में कोडीन की मात्रा नहीं पाई जाती है। और ये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित नहीं है। साथ ही सरकार इसे बेचने की अनुमति देती है। उन्होंने बताया की कोडीन को लेकर इस मामले में थानाध्यक्ष से भी बात हुई थी। जबकि थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम का कहना है कि पकड़े गए युवक पर मध निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पकड़े गए सिरफ को जांच के लिए भेजा गया है ताकि ये पता लगाया जा सके की पकड़े गए सिरफ में कोडीन की मात्रा है या नहीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner