कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल
कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
चौसा थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर यह एक युवक का देसी कट्टा लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है बताया जाता है की फोटो वीडियो में एक युवक बांसवाड़ी में देसी कट्टा के साथ अपने अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो और फोटो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि युवक अपने हाथ में देसी कट्टा में गोली डालते और निकालकर कट्टा से प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि कोसी तक नहीं करता है। यह तो जांच का विषय है लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो देख कर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि वीडियो और फोटो की जांच कर रहे हैं युवक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
चौसा से नोसाद आलम की रिपोर्ट