शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में निकाला गया फ्लैग मार्च

Dr.I C Bhagat
0
फ्लेग मार्च करते मधेपुरा पुलिस अर्ध सैनिक बलों के साथ 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न करवाने को लेकर मधेपुरा पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एएसपी प्रवेंद्र भारती कर रहे थे। सदर थाना परिसर से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च सुभाष चौक, पूर्णिया गोला चौक कर्पूरी चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होगा। भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। जिले के विभिन्न होटलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं सीमावर्ती चेक पोस्ट पर जिले में आने-जाने वाले सभी यात्रियों एवं वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इस दौरान असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक छवि वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। बड़े पैमाने पर चिह्नित किए गए लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। सीसीए के धारा अंतर्गत चिह्नित लोगों को जिला बदर किया गया है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि भयमुक्त होकर घर से निकले और शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार के साथ भारी संख्या में अर्धसैनिक बल एवं बीएसएफ के जवान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner