कोशीतक/ शंकरपुर मधेपुरा
पति ने दुसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी को जहर देकर मारने का एक मामला सामने आया है। जहर खिलाने के बाद महिला को जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर एक बाली टोला निवासी उमेश सरदार की शादी कुमारखंड के भतनी थाना के परसाही गांव के गनौरी सरदार की पुत्री बसंती देवी के साथ 17 वर्ष पहले हुई थी। लेकिन मनचला उमेश सरदार का एक सहरसा जिला के बख्तियारपुर की एक लड़की से प्रेम प्रसंग के बाद शादी कर 5 दिन पहले घर लेकर आया था। इस मामले में शादी से पहले दोनों पक्षों के बीच समझोता कर विवाद को खत्म कर दिया गया था। फिर अचानक उससे शादी कर घर ले आया। इस बाबत मृतक महिला के पिता गनौरी सरदार ने बताया की शादी के चौथे ही दिन ही मेरी बेटी को 5 -6 महिला और मर्द मिलकर उसको जबरदस्ती जहर पिलाया।उमेश सरदार दुसरी पत्नी के साथ शादी के बाद
वही मृतक की मां संझा देवी ने बताया की लगभग 10 बजे की घटना होने के बाबजूद हमलोग के लगभग 1 बजे जानकारी मिली। तो वहा पहुचकर उसे पीएचसी शंकरपुर ले जाया गया। जहा गंभीर स्थिति को देखते हुए जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहा लगभग 7 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना से पहुंचने एसआई महबूब अहमद खां ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। और शंकरपुर पुलिस को सौंप दिया। इस बाबत शंकरपुर थानाध्यक्ष ने बताया की शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर कारवाई की जाएगी।