कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
बरसात के मौसम को देखते हुए बाढ़ग्रस्त इलाके में बाढ़ से बचाव के लिए डीएम ने कई निर्देश दिए गए हैं। इसी को देखते हुए चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी के बलोरा घाट पर बाढ़ के पानी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए जियो बेग में बालू की जगह मिट्टी भरकर किये जा रहे कार्य का शनिवार को उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने जांच कर एक सप्ताह के अंदर कार्य को समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया समय काम खत्म कर डीएम को फाइल समर्पित करना है। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की बालू की जगह मिट्टी बोरा में भरकर दिया जा रहा है जो कि एक साल ही चलेगा जिससे हम सभी ग्रामीणों को बाढ़ के समय खतरा बना रहता है। साल में करीब छह महीने पूरे परिवार के साथ बाहर ही रहकर खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबुर रहते हैं। मौके पर सीओ शशिकांत यादव, मुखिया शेखर पासवान, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।
चौसा से नोसाद आलम की रिपोर्ट