चांदनी चौक पर अपराधियों का तांडव बाईक सवार का मोबाइल छिना।
कोशीतक/भर्राही मधेपुरा
मधेपुरा जिला के भर्राही थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार पिता शिवनंदन यादव और राहुल कुमार पिता भूपेंद्र यादव कमलपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मुरलीगंज से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान चांदनी चौक के पास पहले से घात लगाए 10 से 12 अपराधियों ने गाड़ी लूटने के दौरान दोनों युवक को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों युवक के पास से मोबाइल लूट लिया स्थानीय लोगों के जमा होने के कारण अपराधी मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक का छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
إرسال تعليق