कोशीतक/ धबौली सहरसा
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सहरसा जिला के धबौली में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की चेतवानी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही चुनाव का समय आता है। नेता वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन उसके बाद एकबार भी घूमकर झांकने तक नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अब हम इन नेताओं की चिकनी-चुपड़ी बातों में नहीं आने वाले हैं। ग्रामीण चंद्रभानू पिंकू, संतोष सिंह, रंजन कुमार सिंह, रीता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव की स्थानीय समस्याओं को निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित किया जाता है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीण सड़कों पर जल जमाव की समस्या को खत्म करते हुए नाला का निर्माण हो। पूरे प्रखंड क्षेत्र में घोरपरास का आतंक है, जिससे फसल की क्षति हो रही है, उसे दूर किया जाय, खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को अविलंब ठीक किया जाय, गांव में हाई स्कूल का निर्माण हो। हमारी इन मांगो को यदि पुरा नहीं किया जायेगा तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन में धबौली युवा मंच के अध्यक्ष किसान चंद्रभानु पिंकु, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह बचनू, रंजन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुनील सिंह, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, ध्रुव सिंह, अनिल सिंह, सीताराम कामती, रतन सिंह, विनोद सिंह, सुरेन सादा, सोनू सिंह, चुन्नू सिंह, शंभू सिंह, निशांत कुमार, सुरज, मिड्डू सिंह, विनोद रजक, नितेश कुमार, मोती साह, बद्री साह, अजय पोद्दार, अर्जुन मंडल, प्रकाश मुखिया, गुड्डू पोद्दार, रीता देवी, मानकिया देवी, विमला देवी, फुलमनी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।