कोशीतक/ शंकरपुर मधेपुरा
बाल विकास परियोजना क्षेत्र शंकरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद कोशीतक पर प्रकाशित खबर के बाद सीडीपीओ शंकरपुर ने तीन आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से स्पष्टीकरण मांगा है। जिसका 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने की बात कही है। मालूम हो कि बुधवार को बाल विकास परियोजना के अंतर्गत केंद्र संख्या 3, 12 और 25 सहित अन्य केंद्रों पर टीएचआर का वितरण में तीन अलग-अलग कोटि के बीच एक ही समान चावल, दाल एवं सोयाबीन का वितरण किया जा रहा था जिसकी खबर प्रमुखता से कोसी तक पर प्रकाशित की गई थी। जिसमें सरसो तेल दिया जाना है लेकिन विभागीय मिलीभगत से तीनो कोटि के लाभार्थी को एक ही सामान डेढ़ से दो किलो चावल, आधा किलो दाल और 250 ग्राम के आस पास सोयाबीन देकर भारी पैमाने पर अधिकारी के मिलीभगत से लूट खसोट मचा हुआ था देखा गया। लगभग सभी केंद्रो पर सिर्फ चावल, दाल और सोयाबीन ही दिया जाता है। लेकिन किसी भी केंद्र पर सरसो तेल और मसाला चयनित लाभार्थी के बीच वितरण नही किया जा रहा था। जबकि इसके लिए अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र को 18 किलो 200 ग्राम और मिनी को 9 किलो 100 ग्राम सरसो तेल क्रय किया जाता है। मालूम हो की बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कुपोषित 3893 अतिकुपोषित 687 धात्री 916 और गर्भवती भी 916 लाभार्थी है ऐसे में हजारों लीटर सरसो तेल का बारा नियारा सिर्फ कागजों पर ही वितरण दिखा कर कर लिया जा रहा है जिसका मूल्य लाखो में है