किसानों का मक्का फसल चोरी करते चोर हथियार के साथ पकड़ाया, चोर को किया पुलिस के हवाले। देशी कट्टा व कारतूस बरामद


मक्का फसल की चोरी करते हथियार के घराया अपराधी 
हथियार के साथ कई संगीन मामलों में वांछित है अपराधी 


कोशीतक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा


उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैना गांव में शुक्रवार की रात मक्का फसल की चोरी करते हथियार सहित चोर धराया। पकड़  में आए चोर को किसान ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। चोर के पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। चोर के पास से गोली का खोखा और बाईक भी बरामद किया गया। पकड़ाया चोर की शिनाख्त मु. वारिश है। वह उसी गांव का रहने वाला है। उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को करीब नौ बजे मो. वारिश और मनीष साह चौसा थाना क्षेत्र के पैना निवासी मो. इदरीश के कटा हुआ मक्का चोरी कर रहा था।चोरी करने के क्रम में ग्रामीण शेख इदरिश द्वारा देख लिया गया। उसको उसके बाद उन्होंने हल्ला करना शुरू किया। हो हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए और मो. बारिश नाम के अपराधी को एक देसी कट्टा एक गोली एक खोखा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उसका एक साथी मनीष भागने में सफल रहा। पकड़े गए चोर मो. बारिश का पूर्व से अपराधी के इतिहास रहा है। वह लूट चोरी रंगदारी जानलेवा हमला अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार संबंधी घटना को अंजाम दे चुका है। चौसा थाना में ही उसके ऊपर चार संगीन मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم