सड़क में घायल पीएमसीएच में इलाज करा रही महिला की मौत। गांव में पसरा सन्नाटा।

Dr.I C Bhagat
0

 

सड़क दुघर्टना में घायल कौशल्या देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई।


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा में शुक्रवार को गणेश स्थान के पास धर्मकांटा के समीप एनएच 107 पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाईक सवार महिला सहित 3 लोग घायल हो  गया था।  जिसमें बाईक सवार रंजन मंडल की मौत इलाज के दौरान उसी दिन सदर अस्पताल मधेपुरा में ही हो गया था। वही बच्ची और मृतक रंजन मंडल की मां घायल थी। रंजन मंडल की मां कौशल्या देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी शनिवार को उसकी भी मौत हो गई। जब शनिवार की रात महिला का शव गांव लाया गया। तो गांव में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 11 टेकठी निवासी रंजन मंडल अपनी मां कौशल्या देवी के साथ अपनी एक वर्षीय बेटी संध्या कुमारी का इलाज कराने मधेपुरा जा रहे थे। रास्ते में कॉमर्स कॉलेज से करीब 100 मीटर पश्चिम धर्मकांटा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक रंजन मंडल 28 की इलाज के दौरान मधेपुरा सदर अस्पताल में मौत हो गई। 

इलाज के दौरान हुई मौत

वही गंभीर स्थिति को देखते हुए उनकी मां कौशल्या देवी और बच्ची संध्या कुमारी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति में कोई सुधार होता नही देख महिला को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहा इलाज के दौरान शनिवार को उनकी भी मौत हो गई। वही घायल बच्ची का इलाज मधेपुरा के जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मौत के बाद पीएमसीएच में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शनिवार की रात शव को गांव लाया गया। एक ही घर में दो मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मुआवजा देने का दिया आश्वासन

स्थानीय मुखिया विकास कुमार ने कहा कि दुख के इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। सरकारी नियमानुसार जो भी मुआवजा होगा वह पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner