मुख्य सड़क पर जल जमाव से यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाई। पदाधिकारी मौन, जनप्रतिनिधियों के कान पर नही रेगता जूं।

Dr.I C Bhagat
0

 

पुरा का पुरा सड़क बना नाला, सुदी लेने वाला कोई नही।


कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा


प्रखंड के आलमनगर से सोनामुखी बाजार जाने वाले मुख्य सड़क में ईटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 एवं मुख्य सड़क पर लगभग 100 से 200 मीटर तक दो से ढाई फीट पानी रहने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेवार मौन। स्थानीय ग्रामीण सह पंचायत के पूर्व मुखिया वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य उदय कुमार, वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य परमानंद मंडल, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि अभी मानसून आना बाकी ही है पाली ही बारिश में सड़क नाला में तब्दील हो गया है। अगर जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने में यहां के जनप्रतिनिधि  प्रखंड विकास पदाधिकारी असमर्थ है तो नाव  की ही व्यवस्था कर दी जाय। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया के द्वारा वार्ड नंबर 6 में जल निकासी को लेकर ग्राम पंचायत की मद नाली का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया। लेकिन नाला का निर्माण हाथी के उसे दांत के सामान है जो खाने  के कुछ और दिखाने कुछ ओर है। यानी कि आज तक उस नाली से जल निकासी नहीं हो पाया है। क्योंकि नाली निर्माण के समय नाली के मुंह को ढलाई कर बंद कर दिया गया जिसको लेकर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य वरिय पदाधिकारी को भी ग्रामीणों के द्वारा पत्र लिखकर जल निकासी की व्यवस्था एवं नवनिर्मित नाले के निर्माण को बंद करने के मामले से अवगत कराया गया था। परंतु पदाधिकारी के द्वारा इस मामले में जरा सा भी ध्यान नहीं दिया गया। जिस वजह से आज पहली ही बारिश के बाद सड़के नदियों में तब्दील हो गई। उस दौरान स्थल निरीक्षण के के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सड़क के किनारे होकर नाला निर्माण करने की बात कही गई थी। इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस होकर आसपास के दर्जनों गांव के लोग यात्रा करते हैं। आए दिन पानी के अंदर गड्ढे का अंदाजा नहीं रहने की वजह से मोटरसाइकिल सवार यात्री इसके चपेट में आकर इस गंदे पानी में गिर जाता है। खासकर पैदल चलने वाले महिला एवं बच्चियों को यात्रा करने में  काफी परेशानी होती है।

आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner