कोशीतक/ पुरैनी मधेपुरा
मधेपुरा के चर्चित प्रमोद यादव हत्या कांड मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया आपसी रंजिश में प्रमोद यादव की पीट-पीटकर और गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त श्यामसुंदर यादव को पुलिस ने पुरैनी थाना क्षेत्र के बाला टोल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पर है पूर्व से आधे दर्जन हत्या का मामला दर्ज है। वहीं पुलिस की लगातार छापेमारी अभियान और पुलिस दबिश के कारण इस हत्या कांड में शामिल गांव के हीं भागेश्वर यादव के एक पुत्र धनंजय यादव ने किया कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। बता दें कि प्रमोद यादव हत्या कांड में मृतक की पत्नी निक्की देवी के आवेदन पर पुलिस ने श्यामसुंदर यादव और गांव के हीं भागेश्वर यादव समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दो अन्य अज्ञात पर पुरैनी थाना में मामला दर्ज की है। जानकारी के अनुसार चौसा के धुरिया निवासी श्याम सुंदर यादव पर पूर्व से हीं कई हत्या जैसे संगीन मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल के अलग अलग थाना में दर्ज है। श्यामसुंदर यादव की गिरफ्तारी से खासकर बाला टोल गांव में स्थानीय लोग भले हीं कैमरे पर कुछ ना बोल रहे हों पर दहशत में दबी जुबान से स्थानीय ग्रामीण सफेद पॉश लोगों पर अपराधी को संरक्षण देने की चर्चा भी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर आज उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रमोद यादव की हत्या आपसी रंजिश में की गई है। इस हत्या कांड में जहां 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तो वहीं दो अन्य अज्ञात पर पुरैनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण हत्या में शामिल गांव के हीं भागेश्वर यादव के एक पुत्र धनंजय यादव कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है तो वहीं मुख्य आरोपी श्यामसुंदर यादव को गिरफ्तार किया गया। साथ हीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी संदीप सिंह के निर्देशन में लगातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं अपराधी को सफेद पॉश की मिल रही संरक्षण के सवाल पर एसडीपीओ ने बताया कि इस दिशा में भी पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है किसी को बख्शा नही जाएगा।