जदयू के प्रचार वाहन की ठोकर से एक युवक घायल।

Dr.I C Bhagat
0

 

जदयू के प्रचार वाहन से घायल युवक 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा के भूपेंद्र चौक पर मंगलवार की रात जदयू की प्रचार गाड़ी से एक बाइक सवार युवक  की टक्कर से  बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  घायल युवक की पहचान मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र कृष्णा पुरी मोहल्ला वार्ड नंबर 4 निवासी राजेश यादव का पुत्र अमृत राज के रूप में हुई। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की रात 8:00 बजे कॉलेज चौक गोलंबर के पास गलत दिशा से आ रही जदयू की प्रचार गाड़ी ने बस स्टैंड के तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक की जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजन को बता दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक का एक हाथ पूरी तरह टूट गया है। सदर अस्पताल में घायल की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक के पिता राजेश यादव ने बताया की अमृत राज इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर 2 मई को नौकरी ज्वाइन करने वाला था। वहीं घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि वाहन को जप्त कर सदर थाना लाया गया है। अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner