आशिर्वाद फाइनेंस कंपनी का फिल्ड अफसर की 407 ट्रक की ठोकर में मौत।

Dr.I C Bhagat
0

 फाइनेंस कंपनी के फिल्ड अफसर के लाश का पंचनामा करते पुलिस 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र बेंगा पुल, झील चौक स्थित बस स्टैंड के पास मंगलवार को एक बेकाबू 407 मिनी ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर के सोनबरसा निवासी अजीत कुमार के बेटे 23 वर्षिय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।

मृतक अभिषेक कुमार का फाईल फोटो 

हुई मृतक युवक की पहचान 

बताया गया कि अभिषेक आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड वर्कर के रूप में काम करता था। बताया गया कि अभिषेक आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड वर्कर के रूप में काम करता था। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे ऑफिस से वह फील्ड में कलेक्शन के लिए निकला था। ऑफिस से लगभग 200 मीटर आगे बस स्टैंड पर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर अभिषेक फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया मिनी 407 ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाईक 


घटना के बाद ट्रक चालक फरार


सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उनके ऑफिस को इसकी जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। ऑफिस कर्मी और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे मुरलीगंज सीएससी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मुरलीगंज थाने की पुलिस ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है। वही सिंहेश्वर थाना से एसआई राम दयाल सिंह ने मेडिकल कालेज पहुचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner