30 अप्रैल को छपी खबर स्कूल नहीं तो वोट नहीं पर प्रशासन ने लिया संज्ञान। मुल जगह पर पठन पाठन तत्काल होगा शुरू।

Dr.I C Bhagat
0


बीडीओ, सीओ और बीईओ ने स्थल पर ग्रामीणों से मतदान के लिए बात कर मनाया


वोट बहिष्कार की खबर का दिखा असर, समाधान के लिए पहुंचे अधिकारी।


कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा


बसनवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 5 बच्ची वासा पहुंच कर बीडीओ निशांत कुमार, सीओ दिव्या कुमारी एवं प्रखंड बीईओ विजय ठाकुर ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर विधालय निर्माण के आश्वासन पर मतदान का बहिष्कार वापस लिया। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का मंजूरी हुआ था। जिसका आज  आठ वर्ष हो गया है परन्तु आज तक विद्यालय का निर्माण नहीं हो पाया है । जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रयाप्त जमीन भी है। यहां से तीन किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय तेलीहारी मे शिफ्ट है। जिस वजह से बच्चों को काफी परेशानी होती है । इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मिलकर यह निर्णय लिया था। कि जब तक विद्यालय निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होता है तब तक वोट बहिष्कार करेंगे। और मतदान तभी करेंगे जबतक विद्यालय का निर्माण नहीं हो जाता है। जिसको लेकर गुरुवार को आलमनगर के बीडीओ निशांत कुमार सीओ दिव्या  कुमारी और बीईओ विजय ठाकुर बसनवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 5 बच्ची वासा पहुंच कर ग्रामीणों से विद्यालय निर्माण को लेकर चर्चा किया। एवं विद्यालय परिसर पहुंचकर जमीन का जायजा लिया। सीओ  श्रीमती कुमारी ने बताया कि अगर यह सरकारी जमीन है तो विद्यालय का निर्माण भी यहीं पर होगा। वहीं बीईओ श्री ठाकुर से ग्रामीणों ने कहा कि जब तक भवन निर्माण नहीं होता है हम लोग अपने स्तर से यहां कच्चा मकान का निर्माण कर विधालय में पठन पाठन शुरू किया जाय।मतदान के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाते अधिकारी 

 बीईओ श्री ठाकुर ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए अभिलंब विद्यालय का पठन पाठन अपने मूल जगह पर करने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार को समाप्त कर मतदान करने की बात कही गई। इसके उपरांत बीडीओ  निशांत कुमार ने उपस्थित पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों को मतदान के लिए शपथ दिलाया।

आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner