डेढ़ कट्टा मकई काट लेने के मामले में मामला दर्ज
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 में जबरन डेढ़ कट्ठा से अधिक खेत में लगे मक्के की फसल काट लेने के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत पीड़ित केली देवी ने चंदेश्वरी मेहता, सुनील कुमार व ललिता देवी पर एक कट्ठा 10 धुर खेत में जबरन मक्के की फसल काट लेने के आरोप लागते हुए मामला दर्ज कराया है। साथ ही उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि सुनील कुमार अपराधी छवि का है और पूर्व में भी उसका अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वही थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कारवाई कर रही है।