कोशीतक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के महज 42.75 प्रतिशत मतदान करने वाले मतदान केंद्र कन्या मध्य विद्यालय मुरली चंडवा में समावेशी स्वीप कार्यक्रम सह घर-घर जागरूक अभियान का आयोजन किया गया। इस क्रम में मतदाताओं से संवाद स्थापित करने हेतु मतदान केंद्र के विभिन्न वार्डों यथा 11, 12 में घर-घर जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। एवं डोर टू डोर आमंत्रण पत्र, पंम्फलेट का वितरण किया गया। रैली में मधेपुरा है तैयार मतदान करेगा सब इस बार का उद्घोष किया गया। तथा जन-जन जागरूक अभियान के तहत वाहनों, घरों, दुकानों पर जिला स्वीप का लोगो स्टीकर भी चिपकाया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग टीम द्वारा मधेपुरा जिले में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए 7 मई 2024 को बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की गई।