रात में शौच करने उठे युवक पर अपराधियों ने चलाई गोली। जेएनकेटी में चल रहा इलाज।

  शौच करने जा रहे युवक को मारी गोली। जेएनकेटी में चल  रहा इलाज


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


पुरैनी में बीती रात एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बाबत घायल पुरैनी प्रखंड के दुर्गापुर धाना बासा निवासी सुरज कुमार ने बताया की छत  पर सोए हुए थे। रात में 3 बजे पेशाब करने निकले तो अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दिया। जो मेरे दाए पैर में लगा। अंधेरा और आगे मकई के खेत के कारण अपराधी को नही देख पाये। गोली लगने के बाद भी लगभग 50 मीटर भाग कर गए। तो स्थानीय लोगों ने पीएचसी पुरैनी लें गया। जहा से सदर अस्पताल मधेपुरा रैफर कर दिया। सदर अस्पताल ने प्राथमिक उपचार के बाद गोली निकालने के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहा उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने