ईटहरी में बाहर रह कर नौकरी कर रहे व्यक्ति के घर में चोरी।

Dr.I C Bhagat
0

ईटहरी गोहमनी में चोरी के बाद घर में बिखरा समान 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


बाहर नौकरी कर रहे ईटहरी गोहमनी निवासी के घर बुधवार की रात को चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत ईटहरी निवासी विजय कुमार यादव ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग करते हुए बताया की मै मधेपुरा में रह रहा हूं। बुधवार की रात सूचना मिली कि मेरे पैतृक निवास स्थान ग्राम गहुमनी, थाना सिंहेश्वर में मेरे तथा मेरे चचेरे भाइयों मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार एवं जितेन्द्र कुमार जो विभिन्न जगहों पर नौकरी पेशे मे है। उसके सभी कमरों तथा अलमारी एवं ट्रक का ताला तोड कर सामानों को कमरे में बिखेर दिया गया तथा सामानों की चोरी की गई है। इसकी सूचना मिलते ही गहुमनी पहुंचा। इस घटना की सुचना चचेरे भाई अरुण कुमार जो कमांडेन्ट बीएसएफ के द्वारा थाना प्रभारी सिंहेश्वर को दी गई। सुचना के आधार पर पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बताया की घर की देखभाल के लिए एक केयर टेकर राजो पंडित घर पर ही सो रहा था। ठक-ठक की आवाज से उसकी निंद खुली। वह डर गया और चुपचाप गांव के अन्य लोगों को बुलाने चला गया। जब वह गांव के ही गजेन्द्र यादव को साथ लेकर आया तो देखा कि 1 व्यक्ति आंगन के खड़ा है। इस के बाद वे दोनों चोर-चोर चिल्लाने लगे। गांव के अन्य लोग भी जमा हो गये। चोर जो संख्या में 5-6 थे आवाज सुन कर भाग निकले। इस के बाद पाया कि घर का सभी ताले टूटे थे। और पूरा सामान घर में बिखरा हुआ था। ताला तोड़ने के लिए इस्तमाल में लाया गया लोहे का छड़ घर के पिछवाड़े में पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया की पिछले वर्ष जुलाई 2023 में एक और चोरी की घटना हुई थी। जिसमें ताला तोड कर 14 हजार रुपये और कुछ जेवरात चोरी किया गया था। जिसमें गांव के ही कुछ बच्चे शमिल थे। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में ना कर आपसी समझौते के द्वारा ग्रामीण के बीच निपटारा कर दिया गया था। उन्होंने बताया की  हाल ही में मेरी चाची का निधन हो गया था। सभी चचेरे भाई एवं बहने सपरिवार गहुमनी आये थे। और 17 अप्रैल 2024 को अंत्येष्ठि कार्यक्रम पूरा करने के बाद सभी वापस अपने अपने स्थान पर वापस चले गये थे।  चोरी किये सामान की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। इसकी सूची बाद में उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामदयाल सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner