कोशीतक/ बिहारीगंज मधेपुरा
बिहारीगंज प्रखंड स्थित पारामाउंट स्कूल के चार बच्चे वर्ष 2024 में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल हुए। इस बाबत विधालय के निदेशक राजू खान ने कहा कि स्वाति, आदित्य, कुणाल और अंकित की सफलता से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित हैं। प्राचार्या इसरत परवीन ने बच्चों को बधाई देते हुए बोलीं कि आगामी 2025 में होने वाली नवोदय, सैनिक सिमुलतला इत्यादि प्रवेश परीक्षा की उत्तम तैयारी के लिए हमारे अनुभवी शिक्षकों की टीम तैयार हैं और 4 अप्रैल 2024 से नया बैच प्रारंभ कर दिया जाएगा। सचिव प्रमोद मेहता ने कहा कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता के साथ साथ नवोदय का भी परिणाम संतोषजनक रहा। मैनेजिंग डायरेक्टर करीम खान ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बेहतर परिणाम से अभिभावकगण भारी संख्या में विद्यालय को विजिट कर रहे हैं। ब्रांच हेड मिस गुड्डी ने बच्चों को बधाई देते हुए बोलीं कि यह विद्यालय कक्षा प्रथम से ही बच्चों को प्रतियोगी माहौल देता है। ट्रस्टी मेंबर प्रो. डीएन राय ने कहा कि पारामाउंट स्कूल 2024 में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 34 बच्चे, सिमुलतला में 1बच्चा और नवोदय में 4 बच्चे को सफलता दिलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। राजगंज के सामाजिक कार्यकर्ता मंजेश आनंद ने कहा कि यह विद्यालय बहुत कम फीस में बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाकर सफलता दिलवा रहा हैं। यह काफी गर्व की बात है। मौके पर अनिल राज, दीपक कुमार, हीरो, गौरव, मनीष, राजबल्लव, नुजहत, रूबी खानम अवनीत, निरंजन और अभिभावक नीरज मेहता, अवधेश मेहता अभय कुमार चौधरी, मनीष कुमार, मंजेश कुमार सभी ने बच्चों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दिए।
बिहारीगंज से रमण कुमार की रिपोर्ट