वृद्ध महिला के साथ मारपीट में मामले में मामला दर्ज
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर में मारपीट कर एक वृद्ध महिला को जख्मी करने को लेकर मामला दर्ज की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि लालपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला कुंती देवी ने आवेदन देते हुए बताया कि वह घर में खा रही थी। इसी दौरान मिथलेश राजभर, आशीष राजभर, अमरजीत राजभर, रमन राजभर, लाठी, डंडा, रड, दबिया सहित अन्य चीज लेकर घर में घुस गया और मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान घर में लूटपाट भी की गई। थानाध्यक्ष श्री राम ने यह भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।