विभिन्न मामलों के वारंटी को सिंहेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो के चार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष समकालीन अभियान के तहत 4 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें तीन एक्साइज विभाग का वारंट है जबकि एक जीआर वारंट है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि एक्साइज विभाग के वारंटी जजहट सबैला वार्ड नंबर 9 बेचन ऋषिदेव, गौरीपुर निवासी संजीत शर्मा, सिंहेश्वर गौरीपुर वार्ड 11 निवासी अमोद रमानी व जीआर वारंटी मजरहट वार्ड संख्या 12 निवासी चंद्र किशोर मंडल उर्फ बाबाजी मंडल को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की गई है।