ट्रेनिंग में जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत।

Dr.I C Bhagat
0

 

सड़क दुघर्टना में मृत शिक्षक शंभू कुमार का फाईल फोटो 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मुरलीगंज के जीतापुर स्थित नवटोल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रशिक्षण के लिए मधेपुरा आ रहे एक शिक्षक की मौत हो गई। इस बाबत बताया गया कि मृतक कुमारखंड के बैसाढ वार्ड नंबर 6 निवासी शिक्षक शंभू कुमार सुमन चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में भाग लेने टीपी कॉलेज आ रहे थे। इसी दौरान नवटोल के पास एक अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने उनके बाइक में धक्का मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।  जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सिंहेश्वर थाना की पुलिस ने उक्त व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ बताया गया कि मृतक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय इसरायन गोठ में पदस्थापित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner