पंचायत के मेट का बैठक करते पीओ रेजा इकबाल
कोशीतक/आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारी के अध्यक्षता में सभी पंचायत से मेट का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रेजा इकबाल ने सभी पंचायत से आए हुए जीविका दीदी को मेट के रूप में चयनित किया गया। जिससे चल रहे योजनाओं में लेबर को हाजिरी लगाना एवं कार्यक्रम को गुणवत्ता बरकरार रहे एवं कार्य पारदर्शिता से चले इसलिए बैठक आयोजित की गई। वही इस दौरान मनरेगा पीओ रेजा इकबाल ने बताया कि मनरेगा से प्रखंड के किसी भी पंचायत में योजना गुणवत्तापूर्ण चले इसको लेकर जीविका दीदी को मेट के रूप में चयनित किया गया है। मौके पर कनीय अभियंता मधुकर कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक आशीष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, एवं जीविका दीदी उपस्थित थे।