कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
दहेज की आग में आज भी कई परिवार जलने से अपने को बचा नही पा रहे हैं। इस बाबत एक मामला सिंहेश्वर थाना में दर्ज कर लिया गया है। मालूम हो की शादी के तीन साल बाद भी लकड़ी पक्ष को परेशान कर मोटर साइकिल के लिए दवाब बना रहे लड़का पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता गौरीपुर वार्ड नंबर 4 निवासी प्रियंका कुमारी ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। अपने लिखित आवेदन में पीड़िता ने कहा कि जून 2020 में उनकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के ओराय के राहुल कुमार ठाकुर से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। मामला तीन साल तक ठीक रहा इस बीच लड़का पक्ष के और से मोटर साइकिल का दवाब बनाया जाने लगा। और बात बात पर दूसरी शादी की धमकी दिए जाने लगा। इस मामले में लड़की ने ससुर हरेराम ठाकुर, सास बालो देवी सहित भैंसुर मोनू ठाकुर पर मोटर साइकिल व एक लाख नगद के लिए दबाव बनाए जाने मारपीट करने, भूखा रखने सहित अन्य तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे कि करवाई की जा रही है।