टाप टेन अपराधी को मधेपुरा पुलिस ने पकड़ा।

Dr.I C Bhagat
0

 

टाप टेन अपराधी के साथ जिला कप्तान  टीम के साथ 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा पुलिस ने जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल इनामी वांछित अभियुक्त जनार्दन यादव को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त जनार्दन यादव पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, रंगदारी, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसे करीब एक दर्जन कांड दर्ज है। एसपी संदीप सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 31 मार्च को शाम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जनार्दन यादव अपने ससुराल शेखपुर चमन में छुपे हैं। इसके आधार पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें आसपास के थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस बल और तकनीकी टीम को शामिल किया गया। टाप टेन अपराधी के साथ बरामद हथियार और समान 

छापेमारी टीम ने चकफजुला वार्ड नंबर 4 निवासी टॉप-10 के इनामी वांछित अभियुक्त जनार्दन यादव को उसके ससुराल शेखपुर चमन से अवैध लोडेड कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़ाए अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त का पूर्व का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। प्रेस वार्ता में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner